वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ब्लॉक स्तरीय “शैक्षणिक अनुभव और हमारी सीख ” थीम पर आधारित एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार शिक्षा विभाग व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। सेमीनार में ब्लॉक के हिन्दी अंग्रेजी व गणित विषय का शिक्षण करा रहे कुल 112 शिक्षक-शिक्षिकाओ ने भाग लिया। ब्लॉक में उत्कृष्ठ शिक्षण कार्य के विद्यालयों में नवाचार करने वाले शिक्षकों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। अनुभव साझा करने वाले शिक्षकों में अध्यापक गोविन्द प्रसाद रा.उ. प्रा. वि. कल्याणपुरा ने विद्यालय में किये गए नवाचारों, अध्यापक- सुरेश जाट मालीखेडा, गुमान सिंह गुजरों की भागल, अध्यापिका दीपा कुमारी बेर माली खेड़ा, दीपिका गोस्वामी मुंड़कटिया, राजेश देवात नवलपुरा, महेश शर्मा गीदाखेड़ा, ओमप्रकाश खटीक महात्मा- गांधी विद्यालय आकोला ने प्रार्थना सभा व शिक्षण पर अपने अनुभव साझा किये। सेमीनार से प्रभावित होकर समस्त संभागियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर करने की बात कही। वहीं सेमीनार में अजीम प्रेमजी- फाउडेशन से जितेन्द्र शर्मा और रुद्मल गुर्जर उपस्थिति व सहयोग रहा।कार्यक्रम के अन्त में सीबीईओ सुरेश चंद योगी ने सभी संभागियों एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।