वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमति रेखा कुमावत।
अजमेर।मदनगंज किशनगढ़ मे वैष्णव समाज भवन सावतंसर में आज वैष्णव मंदिर समिति पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष मदनलाल अग्रावत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में अखिल भारतीय वैष्णव (चतु संप्रदाय )विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रावत किशनगढ़ तहसील अध्यक्ष रतनलाल भावानंदी के सानिध्य में संपन्न हुई। मीटिंग में निर्णय किया गया कि आगामी 22 व 23 मई 2024 को पीपल पूर्णिमा पर वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा इससे पूर्व सचिव मुकेश घमंडी ने वह कार्यवाहक अध्यक्ष मदनलाल पीपावत ने गत मीटिंग की जानकारी दी व आय व्यय की संपूर्ण जानकारी दी। कोषाध्यक्ष त्रिलोक दास हरिवयासी ने आयवय प्रस्तुत किया मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक पक्ष से 31 हजार रुपए की राशि लेकर राज्य सरकार के नियमानुसार वैष्णव समाज के बालक व बालिकाओं की शादी की जाएगी एवं समाज की ओर से वर वधु को सोने चांदी के जेवराज सहित सभी आवश्यक सामग्री दी जाएगी सामूहीक विवाह सम्मेलन हेतु आगामी मीटिंग में व्यवस्था कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।
पूसा दास चीता खेड़ा पूर्व कोषाध्यक्ष मंदिर समिति ने सुझाव दिया कि समाज के गरीब तबके को ऊपर उठने के लिए अधिक से अधिक जोड़े लाकर सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाना चाहिए इस जमाने में शादियां करना अपने आप में एक चुनौती बन गई है सभी ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया एवं कम से कम 21 जोड़े एवं अधिकतम जितने भी जोड़े आवे हमें उनका सामूहिक विवाह सम्मेलन में पाणी ग्रहण संस्कार कराया जाएगा वक्त मीटिंग निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु जोड़ों का पंजीयन कार्य विधिवत रूप से प्रमाणित कागजात लेकर कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु वक्त मीटिंग में श्याम सुंदर अग्रावत निवासी किशनगढ़ एवं रतनलाल भावा नंदी चीता खेड़ा वालो को को सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु संयोजक बनाया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जन सहयोग से भोजन व्यवस्था एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं की जाएगी यह सामूहिक विवाह सम्मेलन वैष्णव धर्मशाला पुष्कर में आयोजित किया जाएगा।
मीटिंग में ऑडिटर बाबूलाल अग्रावत, उपाध्यक्ष घीसालाल लदेरा, कैलाश चंद हरिव्यासी ब्यावर, सचिव मुकेश कुमार घमंडी, संरक्षक पुसादास चीता खेड़ा कार्यकारिणी सदस्य श्री रतनलाल भोजियावास, पूर्व आडिटर बाबूलाल, परशुराम, ओम ओमप्रकाश, भावानंदी आखिरी रामू दातरी दूदू, मंगल चंद वैष्णव नया शहर किशनगढ़ रमेश चंद्र अग्रावत, युवराज अग्रावत, दिनेश चंद्र अग्रावत कोषाध्यक्ष त्रिलोक दास हरिव्यासी आदि उपस्थित थे मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष मदनलाल अग्रावत ने की।