Invalid slider ID or alias.

कपासन-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अभिलाषा पब्लिक स्कूल सोनियाणा मे वार्षिक उत्सव संगम 2024 सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।समीपवर्ती सोनियाणा स्थित अभिलाषा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव संगम 2024 के मुख्य अतिथि गोपाल लाल जाट उपसरपंच कंथारिया, अध्यक्षता निजी शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, विशिष्ठ अतिथि सचिव रविकांत पालीवाल, कुलदीप शिक्षण संस्थान सुरपुर के संचालक रोशन लाल रेगर, संवाददाता कालू राम सेन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत में भदेसर ब्लॉक सहित चित्तौड़गढ़, कपासन ब्लॉक के संचालक को उपरना एवम मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। देश भक्ति, राजस्थानी एवम धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े विविध रंगारंग सांस्कृतिक द्वारा दर्शकों का खूब मन मोहा नन्हे बाल कलाकार ने हनुमान चालीसा का कंठस्त वादन किया। तारे जमीन पर, मेवाड़ी डोकरा, नेता जी के चयन का नाटक सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। साथ ही कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आशीष मेनारिया पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, मुकेश बैरागी, भूपेंद्र, भागवत राजावत, जस राज शर्मा, शिवप्रकाश शर्मा, योगेश कन्नौजिया, जमना लाल आचार्य, भूतपूर्व सैनिक प्रभु लाल जाट, लाल सिंह राठौड़ सोनरडा सहित हजारों सेकड़ों दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन मंसूरी ने किया और आभार व्यक्त अभिलाषा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हीरा लाल जाट ने किया।

Don`t copy text!