वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री मनीष पोरवाल।
गंगरार।मुस्लिम समाज गंगरार द्वारा शहर काजी असरार हनफि की जेरे सदारत में उपखंड अधिकारी गंगरार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान गंगरार आम मुस्लिम समाज द्वारा बाद नमाज जुमा के मोन जुलूस एवं काली पट्टी बांधकर मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने व न्याय दिलाने की मांग की गई को इस दौरान गंगरार आम मुस्लिम समाज के शहर काजी कारी असरार हंफी ने हिंदुस्तानी आवाम को एक साथ भाईचारे के साथ रहने एवम एक दूसरे के धर्म की इज्जत करने अपील की इस दौरान, स्टेशन मौलाना, हाजी जमील पठान, पीर मोहम्मद मंसूरी, अहमदनूर रंगरेज , सेक्रेटरी इस्माइल पठान, एवं पूर्व सदर शब्बीर हुसैन रंगरेज, फारूक मंसूरी जमील मंसूरी, अमीर मंसूरी, लियाकत मंसूरी, मुख्तियार रंगरेज, इमरान मंसूरी, अनवर मंसूरी, बाबूदीन मंसूरी, जाकिर मंसूरी, फिरोज रंगरेज, अमीन मंसूरी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।