Invalid slider ID or alias.

बदहाली के आंसु बहा रहा शम्भूपुरा का शहीद स्मारक, ग्रामीणों मे रोष।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत स्तर पर शहीद स्मारक बनाये गये जहां 75 वृक्षों की वाटिका लगाई जानी थी किंतु शम्भूपुरा में न तो वाटिका बनाई गई और शहीद स्मारक भी अधूरे ढंग से बनाया वो भी अभी बदहाली के आंसु बहा रहा जो कि धूल से सना हुआ है जहां रोज असामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे ग्रामीणों मे खासा रोष व्याप्त है।

ग्राम पंचायत कि उदासीनता से ये हाल

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने स्मारक तो बनाया लेकिन मात्र खाना पूर्ति कि गईं वही पंचायत इसे बनाकर भूल गईं जिससे यहाँ कभी धूल मिट्टी तक साफ नहीं होती, ग्राम पंचायत कि उदासीनता के चलते यहाँ ऐसे हालत बने हुए है जिससे शहीदों का भी अपमान हो रहा है, ग्राम पंचायत कि लापरवाही पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए आक्रोश प्रकट किया।
ग्रामीणों ने ये भी कहा कि जल्द अगर पंचायत इसकी सुध नहीं लेगी तो कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री ओर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।

Don`t copy text!