Invalid slider ID or alias.

दौसा-स्काउट गाइड के लिए मन से काम करूंगी: चेयरमैन चतुर्वेदी।

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।


लालसोट।स्काउट गाइड मिनी जंबूरेट 2024 में विभिन्न जगह से आए हुए रोवर रेंजर जो पिछले 1 माह से लगातार अंबेडकर भवन को बेस कैंप मान कर कार्य कर रहे थे, उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन पिंकी चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा की मैं शुरुआत से ही स्काउट गाइड से जुड़ी हुई हू, मेरा शुरू से ही इन सेवाभावी स्काउट गाइड के लिए बहुत कुछ करने का मन था, अब मुझे मौका मिला है तो मैं कहना चाहती हूं की नगर पालिका के दरवाजे स्काउट गाइड के लिए सदैव खुले रहेंगे, आपको प्राप्त होने वाली समस्त सुविधाएं नगर पालिका से यथावत मिलती रहेंगी, बल्कि बढ़ोतरी होकर मिलेगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने नगर पालिका चेयरमैन पिंकी चतुर्वेदी, पार्षद सुरेश सैनी, पार्षद जय प्रकाश सैनी का साफा बंधवा कर अभिनंदन किया, इस दौरान सभी रोवर रेंजर को मोमेंटो, टी शर्ट, बैग देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के रेंजर शिवानी सैनी ने सम्पूर्ण मिनी जंबूरेट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, सैनी ने बताया की 25 बीघा में आयोजित मिनी जंबूरेट को 7 जोन में बांटा गया था, कार्यक्रम में सीकर, सवाई माधोपुर, गंगापुर, जयपुर, भरतपुर, करौली, दौसा समेत कुल 750 प्रतिभागी थे ।

 

इनका हुआ सम्मान

 

शिवानी सैनी, किरण शर्मा, गुंजन चित्तोडिया, खुशी शर्मा, बलराम मीना, राजेंद्र धोबी, श्याम सुंदर अग्रवाल, नितेश मीना, लोकेश सिंह बैंसला, अजय बैरवा, हर्ष शर्मा, मनीष जांगिड़, विशाल महावर, नीरज जोशी को सम्मानित किया गया

Don`t copy text!