वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चित्तौड़ प्रान्त के रामभक्तों के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्याधाम पहुंच राम मंदिर के दर्शन करके लौटे चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ. आईएम सेठिया, प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी एवं पूर्व अध्यक्ष विमला सेठिया का बुधवार को बैंक स्टॉफ ने स्वागत किया। बैंक परिसर में बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल, प्रबंधक (प्रशासन) जेपी जोशी राजेश अवस्थी, राकेश दशोरा, अभिषेक आदि ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। डॉ. सेठिया, वजीरानी ने बैंक स्टॉफ का स्वागत करने के लिए आभार जताते हुए अयोध्याधाम दर्शन से जुड़े अनुभव सांझा किए। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को चित्तौड़गढ़ से आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने एवं आगमन के दौरान ट्रेन में दर्शनार्थियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। अयोध्या में भी देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु रामभक्त सहजता से दर्शन कर सके इसके लिए मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए है। दर्शनार्थियोें के ठहरने के लिए भी तीर्थपुरमक्षेत्र में विशेष टेंट में बेहतरीन व्यवस्था की गई है। इसी तरह श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिए विभिन्न प्रान्तों के राम भक्तों की ओर से विशाल लंगर संचालित किए जा रहे है। रामलला के दर्शनों के लिए जो व्यवस्था शासन-प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट ओर रामभक्तों द्वारा की गई है उसका देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालु भरपुर सराहना कर रहे है। इन सभी के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बैंक प्रबंधन द्वारा विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।