Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर स्थित मुत्रालय बने राहगीरों की परेशानी का सबब।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। यूं तो नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह पर राहगीरों की सुविधाओं के लिए नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा महिला एवं पुरुष मुत्रालय बनाए हुए हैं लेकिन स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत अभियान से मानो इनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है हालात यह है कि चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बने गंदे पानी के नाले एवं उनपर बने मुत्रालय स्वच्छता अभियान को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे।
बता दे कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के अंदर बने हुए सुलभ कोम्प्लेक्स ने अपनी निजी सिवरेज का मलबा भी सार्वजनिक नाले में छोड़ कर अतिक्रमण किया हुआ है जिससे नाले मल मुत्र से डटे हुए हैं, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि यहां से आने जाने वाले राहगीर महिलाएं और पुरुष पेशाब करने के लिए भी मुत्रालय में जा तक नहीं हो सकते हैं गंदगी का आलम इतना फैला हुआ है कि आने जाने वाले लोग नाले से आने वाली बदबू और नाले से रिसते हुए गंदे पानी के कारण नाक सिकोड़कर निकलते नजर आते हैं साथी ही आने जाने वाले बसों में बैठने वाले यात्री तक परेशान हैं। स्थानीय राहगीरों एवं दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि नगर परिषद के आयुक्त को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी आज दिनांक तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे मजबूर होकर स्थानीय लोगों को चंदा करके निजी तौर पर नालों और मुत्रालय की अस्थाई तौर पर सफाई करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Don`t copy text!