वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।माह के प्रथम गुरुवार, 4 जनवरी को ग्राम पंचायत भावण्डा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ अमित यादव के समक्ष उगराराम ने अपने पिता कानाराम की वृद्ववस्था पेशन चालू करवाने का आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति खींवसर से तुरंत रिपोर्ट ली गई जिसमें बताया कि पेशन धारक को मृत बताकर पेशन बंद कर दी गई जबकि परिवादी के पिता जीवित है।
उक्त मामले को जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने गंभीरता से लेते हुए इसके संबंध में संबधित ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही की अंभिशंषा कर तथा समाज कल्याण अधिकारी व विकास अधिकारी पंचायत समिति खींवसर को शीघ्र पेशन चालू करवाने के निर्देश दिये।