वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानड़खेड़ा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रधानाचार्य मुश्ताक अहमद शाह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शुरू किया गया।
इस अवसर पर रामलाल खटीक, नारायण सिंह चौहान, बद्री लाल मीणा, सुरेश चंद्र मेघवाल, बाबु लाल शर्मा, प्रहलाद राय वैष्णव सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। दक्ष प्रशिक्षेका सोनल वीरवाल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में बताया एवं प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य मुश्ताक अहमद शाह ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षाएं योजना आत्मरक्षा प्रशिक्षण में छात्राओं से झांसी रानी लक्ष्मीबाई बनकर अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने का आह्वान किया तथा पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर जोर दिया।