Invalid slider ID or alias.

गंगरार-पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए किया साइकिल रैली का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री मनीष पोरवाल।


गंगरार।पर्यावरण संरक्षण गतिविधि गंगरार खंड की ओर से पर्यावरण संकल्प साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर मस्जिद की गली, बाजार, बस स्टैंड, बड़ा स्कूल, बालिका स्कूल, चौगान चौक, रामपाल, महेश स्कूल, लेवा ग्राउंड, शिव वाटिका, अम्बेडकर सर्किल से होते हुए लेवा ग्राउंड पहुँची। जहाँ पर धर्मपाल गोयल प्रान्त पर्यावरण संयोजक ने साईकल यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए “प्रदूषण” एक ऐसा शब्द है जिससे हर कोई नफरत करता है। प्रदूषण किसी को पसंद नहीं, फिर यह आता कहां से है? इसके लिए इंसान के अलावा कोई और जिम्मेदार नहीं है। यह मानव और उनकी गतिविधियाँ हैं, जो पर्यावरण प्रदूषण में योगदान करती हैं। हमें अपने घर की सफाई करना अच्छा लगता है लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि जिस वातावरण में हम सांस लेते हैं वह भी हमारा घर है। बढ़ता प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ सभी जीवित प्राणियों को भी प्रभावित करेगा। इसी के साथ सभी साईकल यात्रियों ने लेवा ग्राउण्ड की सफाई की ओर पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लिया, कार्यकर्म में लगभग 60 साईकल यात्री थे।

Don`t copy text!