Invalid slider ID or alias.

स्पिक मेके के द्वारा जिले मे कथक कि आयोजित करवाई जा रही 12 प्रस्तुतियां। पहली प्रस्तुति काँटी व दूसरी प्रस्तुति बोरदा विद्यालय मे हुई।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।कथक सम्राट गुरु बिरजू महाराज के सुपुत्र जय किशन महाराज की शिष्या श्रीबंदोपाध्याय चित्तौड़गढ़ जिले में स्पिक मैके की कार्यशाला प्रस्तुति के अंतर्गत 12 प्रस्तुतियां विभिन्न सरकारी विद्यालयों में दे रही है।

जिले भर में होने वाली इन प्रस्तुतियों को स्पिक मैके के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।

श्रीबंदोपाध्याय द्वारा आज पहली प्रस्तुति प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय कांटी में दी गई। यहां कजोड सिंह शेखावत, भेरूलाल आचार्य, हंसराज कुम्हार, अनू कुंवर राठौड, गंगा बुनकर लीला रेगर के अलावा पास के गांव सिंघोला से गोपाल लोहार, हेमलता वैष्णव, राजकुमार सुखवाल तथा साकड़ों का खेड़ा से प्रमोद, भटवारा खुर्द से श्यामलाल भील, सीएमसी अध्यक्ष सुरेश कुमार उपस्थित थे।

दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरदा में डॉ मंगेश जोशी की अध्यक्षता एवं शुभांगी जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में, सोनम ओझा के निर्देशन में सम्पन्न हुई। यहां बाबूलाल प्रहलाद, राहुल, असमा ईरान, कविंद्र, रमा आदि उपस्थित थे ।

स्पिक मैकेे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने बताया कि दोनों जगह पर बच्चों को मंच पर बुलाकर विभिन्न तरह की आकृतियां एवं उनके जीवन में उपयोग बताएं,

एक हाथ या असंयुक्त हस्त मुद्राएं करतरी मुख, मयूरा, अराल, शुकतुंडा, मुष्टी, शिखर, कटकामुख, चंद्रकला, सिंह मुखा, भ्रमरा आदि की हस्त मुद्राएं तथा उनके उपयोग बताएं । अभिनय में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया।

Don`t copy text!