Invalid slider ID or alias.

नागौर-एसडीएम बैरवा ने किया शहर की सफाई का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

नागौर।शुक्रवार को मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा ने सुबह मकराना शहरी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को सफाई व्यवस्था, दुकानों के बाहर अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए है। शहर के रेलवे स्टेशन, गौड़ाबास, बाईपास तिराहा, सदर बाजार, मीना बाजार, चारभुजा मार्ग, आईएस मार्किट सहित अन्य स्थानों पर शहर की सफाई व्यवस्था को जांचते हुए एसडीएम बैरवा ने व्यापारियों से दुकान का कचरा बाहर नहीं फैलाने, पॉलिथीन थैलियों कौपयोग नही करने, दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने, दुकानों पर डस्टबिन रखने सहित अन्य निर्देश दिए। एसडीएम बैरवा ने व्यापारियों से कहा की शहर की सफाई होने के पश्चात अगर कोई दुकानदार दुकान का कचरा बाहर फैकता है या दुकान के बाहर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहर की स्वच्छता और सुंदरता बरकरार रखने आमजन से अपील की। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ उनके साथ थे।

Don`t copy text!