वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राज्य सरकार की और से चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना अन्तर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एव औषधी नियंत्रण के आदेषानुसार चित्तौड़गढ जिले के आकोला कस्बे में नगर पालिका परिसर सचिवालय भवन मे खाद्य कारोबार कर्ताओ (व्यापारी) के खाद्य अनुज्ञा पत्र हेतु व्यापार संघ के सहयोग से शुक्रवार को शिविर आयोजित किया गया। अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) डा. रामकेश गुर्जर ने बताया कि सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं फल, सब्जी विक्रता, हाथ ठेले वाले एवं किराणा व्यापारियों के लिए खाद्य अनुज्ञा पत्र लेना आवष्यक है। इस क्रम में 2 फरवरी शुक्रवार को आकोला कस्बे में खाद्य अनुज्ञा पत्र का शिविर आयोजित किया गया उक्त शिविर में 24 खाद्य व्यापारियों द्वारा आवेदन किया गया एवं खाद्य व्यापारियों को खाद्य पदार्थो को खुले में नहीं बेचने, उनके निर्माण भण्डारण, परिवहन तथा विक्रय में स्वच्छता तथा शुद्धता की पूर्णतया अनुपालना करने की हिदायत दी गई एवं अंगदान करने हेतु आमजन को प्रेरित कर अंगदान डोनेट करने की शपथ दिलाई गई। आमजन को श्रीअन्न मिलेट (मोटा अनाज) खाद्य पदार्थो में अधिक से अधिक उपयोग करने को प्रेरित किया गया और एमएफटीएल लेब द्वारा मौके पर ही खाद्य पदार्थो की निःशुल्क जांच आमजन से करवाने की अपील की गई। व्यापारयों द्वारा मौके पर ही विभिन्न 8 खाद्य पदार्थो की जांच एमएफटीएल लेब द्वारा की जाकर जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया साथ ही खाद्य व्यापारियों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनशयामलाल शर्मा, सहयोगी राजेश मेवाड़ा व महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे एवं नगरपालिका अध्यक्ष तारा मालीवाल, रूपलाल माली, खाद्य व्यापारी देवीलाल चपलोत, पुखराज हिंगड़, पिंटू सहलोत आदि व्यापारी उपस्थित रहे।