वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा ऑडिट की अनुशंसा के आधार पर सुधार कार्य करने, शहरी क्षेत्र ,ग्रामीण क्षेत्र व राजमार्गों पर संभावित दुर्घटना क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कार्य योजना तैयार करने, राजमार्गों पर नियमित रूप से अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवारा पशु एवं मृत पशु को हटाने, राजमार्ग पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए साइड सुविधाओं का विकास करने, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने, सड़क सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग करने, व्यावसायिक वाहन चालकों व बालवाहिनी वाहन चालकों के नियमित हेल्थ चेकअप करवाने, जिले में ट्रोमा केयर सुविधाओं के विकास एवं एंबुलेंस सेवा का विस्तार करने, जिले में सघन हेलमेट अभियान चलाने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार करने, सड़क के किनारे विद्युत के पोल को उचित दूरी पर स्थापित करने एवं तारों को समुचित ऊंचाई पर करने तथा तेज ध्वनि विस्तारक एवं डीजे वाहनों पर नियम अनुसार कार्रवाई करने की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ऑडिट के दौरान बताई गई कमियों की पूर्तियों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने एवं राजमार्ग वार विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजमार्गों के किनारो से बबूल, झाड़ियों एवं गंदगी हटाने तथा निर्धारित स्थान पर बस स्टॉप का निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से रेण में चल रहे आरओबी के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओवरलोड वाहनों, बिना हेलमेट के चलने वाले दूपहिया वाहनों, सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त एवं नियमित कार्रवाई करने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में उन्होंने जिले में स्थित टोल टैक्स पर सामान्य सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सभी टोल टैक्स पर इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने टोल टैक्स पर लगे कैमरों की जांच नियमित तौर पर करने तथा उनकी रिकॉर्डिंग्स अभय कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने नियम अनुसार नहीं चलने वाली बाल वाहिनियों पर सख्त कार्रवाई करने उनकी नियमित तौर पर निरीक्षण करने, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जीवन रक्षक योजना का प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार योगी, पुलिस उपअधीक्षक रविंद्र बोथरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मथुरा लाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तुलसाराम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।