Invalid slider ID or alias.

चाकूड़ी विद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिकउत्सव।

वीरधरा न्यूज़। आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का मूल संकल्प है कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनहित कार्यो पर फोकस कर रहे हैं देश के गरीब से गरीब परिवार, जो मूलभूत सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं, उनको लाभ पहुंचाना और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री मोदी का दूत बनकर ढाणी-ढाणी, घर-घर जाकर इन योजनाओं को पहुंचना होगा। वही मोदी सरकार विद्यालयों में पीएम श्री स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य व प्रतिभाओं को निखारने एवं शिक्षा पर फोकस कर रहे हैं- उक्त विचार पस सदस्य प्रताप सिंह भाटी ने चाकूड़ी विद्यालय परिसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। भाटी ने कहा कि जहां से अध्ययन करने के बाद बहुत से छात्र छात्राएं अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होंने ने इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता पीइईओ गोवर्धन लाल खटीक ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र योगी थे।कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। समारोह में अतिथियों के द्वारा विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष नारायण लाल सुथार, एस एम सी सदस्य बाबु लाल गाड़री सहित बड़ी संख्या में छात्रा छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर लाल बुनकर ने किया।

Don`t copy text!