Invalid slider ID or alias.

धौलपुर-गांव का पानी बना मुसीबत का जंजाल।

वीरधरा न्यूज़। धौलपुर @ श्री हरि चंद।


धौलपुर।उपखंड मुख्यालय सैंपऊ ग्राम पंचायत राजोरा कला गांव कोडपुरा मे पानी ग्रामीणों का जी का जंजाल बना हुआ है नरक की जिंदगी जी रहे हैं लोग।

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच से कई बार शिकायत करने के बाद भी पानी का कोई निकास नहीं किया जा रहा है ग्रामीण कहते हैं कि सरपंच अपने चहेते के यहां मिट्टी डालते हैं बस लेकिन आर सी सी का आज तक कोई निर्माण नहीं किया गया है गांव के मेन पॉइंट पर भरा हुआ है पानी यहीं से पूरे गांव का आवागमन रहता है रोज पानी में गिरते रहते हैं सरपंच मुकेश कुमार के द्वारा पानी मे सिर्फ मिट्टी डलवा दी जाती, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

Don`t copy text!