Invalid slider ID or alias.

बेंगु-वार्षिक उत्सव में छात्र- छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।

बेंगु।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंदवाई में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
नंदवाई संरपच लादूलाल भील थे। कार्यकम में छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।
इस दौरान बालकिशन स्वर्णकार द्वारा विद्यालय में सरस्वती प्रतिमा और मंदिर की स्थापना की घोषणा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज चावला द्वारा विद्यालय में रंगाई पुताई के लिए 5100 रुपए एवं क्षेत्र के भामाशाहो ने सहयोग राशि अपना नंदवाई ग्रुप विद्यालय विकास के लिए दान किया गया। कक्षा 12 वी व 10 वी बोर्ड में ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार द्वितीय स्थान के लिए 5100 रुपए का इनाम की राशि दी जाएगी। नरेश गुर्जर द्वारा प्रत्येक को प्रथम स्थान पर आने पर 2100 की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान संरपच लादूलाल भील, रघुवीर सिंह चुंडावत, महेश जोशी, बालकिशन स्वर्णकार, राजकुमार, अशोक कुमार स्वर्णकार,अपना ग्रुप नंदवाई विद्यायल स्टाफ व गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!