प्रतिभाओं को निखारने में वार्षिकोत्सव व स्कूली बच्चों में पढ़ाई का स्तर बढ़ाने में अध्यापकों की भूमिका अहम: मालीवाल। आकोला विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। आज बड़े-बड़े निजी स्कूलों के सामने सरकारी स्कूलों में विद्या का स्तर बनाकर रखते हुए सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी करना कठिनाई से भरा कार्य हो गया है। विद्यालयों के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा कर उनमें पढ़ाई का स्तर बनाने में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है, तथा प्रतिभाओं को निखारने में वार्षिकोत्सव जरूरी है उक्त विचार मंगलवार को नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तारा मालीवाल ने व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि यह नगर के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक हैं, जहां से अध्ययन करने के बाद बहुत सी छात्राओं ने अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण किया है। उन्होने इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि मालीवाल ने विद्यालय की ओर से बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व में भी विकास में कोई कमी नहीं आने दी गई थी और आगे भी विद्यालय की जो भी समस्याऐं शेष है उनका भी विधायक अर्जुनलाल जीनगर द्वारा शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता शहरी संकुल प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (युसीइईओ) अनिल कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र योगी, नगरपालिका वाइस चेयरमैन भेरूलाल जाट, मुरला प्रधानाचार्य अशोक कुमार रैगर, चोरवड़ी प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मेनारिया, व्याख्याता रामलाल खटीक, प्रज्ञान कॉलेज राजेश शर्मा, समाजसेवी शंकर मालीवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर साहु, मंडल महामंत्री योगेन्द्र गिरी, उपाध्यक्ष उदयलाल छीपा, भगवती लाल सेन, हिम्मत टांक, हीरा लाल छिपा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्याख्याता रामलाल खटीक ने कहा कि विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण करने से यहां अध्ययन कर आगे पढऩे के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे में सम्बल मिलता है। उन्होंने कहा कि हम जिस विद्यालय में पढ़कर निकलते हैं, वहां हमें दोबारा अतिथि के रूप में बुलाकर सेवा करने का अवसर मिलने पर हमें गुरु दक्षिणा देने का मौका मिलता है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानड़खेड़ा व्याख्याता रामलाल खटीक ने बताया कि मेरे विद्यालय के एक छात्र के 93% अंक प्राप्त किए है । इसके रिकॉर्ड को तोड़ने वाले छात्र-छात्रा को मेरी ओर से 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करता हूँ। वही कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष तारा मालीवाल द्वारा 12 वीं कक्षा में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को हवाई यात्रा करवाने के साथ 12 वीं एवं 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 2100 एवं 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि देने करने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश नाथ योगी द्वारा व्याख्याता रामलाल खटीक को सम्मानित किया। वही बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष उदयलाल छीपा ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को क्रमशः 1100 और 500 रूपये देने की घोषणा की।
समारोह में अतिथियों के द्वारा विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राऐं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।