वीरधरा न्यूज़।गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार।उपखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच एव एसएमसी सदस्य लक्ष्मी लाल नोग्या ने की। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सेवा निवृत पुलिस उपाधिक्ष एवं समाजसेवी व भामाशाह ओम प्रकाश उपाध्याय थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपाध्याय ने माँ सरस्वती जी के मंदिर में दीप जलाकर की।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति एवं राजस्थानी गीतों पर नृत्य लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी विद्यार्थियों ने एक लघु नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को भी बताया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों, भामाशाहों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश उपाध्याय ने विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओ के लिये वाटर कूलर आरओ भेट करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष शेखर शर्मा नगर परिषद के पार्षद शिवा लाल गौड़ सरपंच रेखा देवी शर्मा, भाजपा पदाधिकारी हुक्मीचंद लोढ़ा, छात्र छात्राओ के अभिभावक सहित भामाशाह उपस्थित रहे। इससे पूर्व संस्था प्रधान माया भरपूर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक भगवती लाल ओझा, गायत्री देवी गंधर्व, एवं अनु मेहरा ने किया।