Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-हनुमान मंगरी नान्दोली विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न। आकोला विद्यालय में वार्षिकोत्सव आज।

वीरधरा न्यूज़।आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमान मंगरी नांदोली कला ताणा में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।  प्रधानाध्यापक गंगाराम धोबी ने बताया कि राजस्थानी गीतों के साथ-साथ नृत्य प्रस्तुति दी गई, इस अवसर पर खेलकूद एवं संस्कृति एवं प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। हनुमान मंगरी के एवं छात्र ने खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो के अंतर्गत पूरे जिले में प्रथम आए एवं आठ बच्चों का राज्य स्तर पर चयन हुआ उनको भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताणा  प्रधानाचार्य  पीइईओ  वासुदेव चारण, विशिष्ट अतिथि शारदा विद्या निकेतन ताणा प्रधानाध्यापक पुष्कर राज, अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गंगाराम धोबी द्वारा एवं इस मौके पर अध्यापक ओमप्रकाश खटीक, सोहन लाल गाडरी, सिशपाल सारण, महेश सोनी, रवि कुमार, दीपक कुमार, अध्यापिका जमना गोस्वामी सहीत अभिभावक  मौजूद थे। संचालन राजवीर सिंह  द्वारा किया गया।

आकोला विद्यालय में  वार्षिकोत्सव आज

आकोला विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 जनवरी मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।

Don`t copy text!