Invalid slider ID or alias.

अजमेर- जिले का कायड तालाब को बीसलपुर बांध की तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप मे होगा विकसित।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।


अजमेर।पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना(ERCP)से झालावाड, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, बारा, बून्दी, अजमेर, जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर सहित 13 जिले को पीने का पानी व सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।करीब 2.80 लाख हैक्टेयर जमीन को पानी मिलेगा।इसमे हमारे अजमेर जिले का कायड तालाब को बीसलपुर बांध की तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा व सिंचाई का मुख्य बांध बनाया जायेगा। इस योजना से अजमेर जिले के छोटे बड़े तालाब व कुऐ रिचार्ज होंगे। अटलजी का सपना अब पूरा होने जा रहा है।राजनीति के चक्कर मे यह योजना धरातल पर नही आई।इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व हमारे राजस्थान के जल संसाधन मंत्री (आयोजना विभाग) पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत का प्रयास सराहनीय रहा।

Don`t copy text!