Invalid slider ID or alias.

सामरी स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौड़गढ़।वर्तमान समय में रोज़गार की कमी नहीं है। शिक्षा जगत में विद्यार्थी जब बिना किसी योजना के प्रवेश लेकर अध्ययन करता है तो वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच पाता है। रूचि और उद्देश्य के अनुसार कोर्स चुनने की आवश्यकता है। देहाती इलाके में जागरूकता की भी कमी देखी गयी है। विद्यार्थी जीवन में तनाव और निराशा के कारण एकदम स्पष्ट है जो हमारी चिंता को बढ़ाते रहे हैं। अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों को वक़्त की ज़रूरत के अनुसार शिक्षा में बदलाव करना होगा। समाचार पत्रों के महत्त्व को समझते हुए हमें तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल पर जोर देना होगा।
यह विचार आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, कपासन के निदेशक डॉ. वसीम खान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 27 जनवरी दोपहर सम्पन्न आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद ख्यातनाम पहलवान कैलाश चन्द्र गुर्जर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मार्फ़त बच्चों में चरित्र निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में गाँव की बड़ी अहम् भूमिका है। माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए समय निकालें यह बेहद ज़रूरी है तभी ग्रामीण प्रतिभाओं को समुचित अवसर मिलेगा। दैनिक जीवन में साफ़-सफाई के लेकर स्कूल में पुस्तकालय के उपयोग पर ध्यान देना होगा। अध्ययन के साथ हमें खेलों के अवदान को कम नहीं आंकना चाहिए।
समारोह की शुरुआत में प्राचार्य अय्यूब खान ने स्वागत उद्बोधन सहित वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। रानी लक्ष्मी बाई बैंड द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति देकर मेहमानों का स्वागत किया गया। आयोजन में विधायक प्रतिनिधि प्रह्लाद गुर्जर, सेवानिवृत होने वाली शिक्षिका पद्मजा चौहान, अधीनस्थ स्कूलों के संस्था प्रधान माधु लाल जटिया, पूनम नेहरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर बीते वर्ष की बोर्ड कक्षाओं के तीस प्रतिभावान विद्यार्थियों को पारितोषिक, पुस्तकें और नकद राशी देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने डॉ. श्वेता मेहरा, सविता तोलंबिया और सुमन खोईवाल के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिनमें राजस्थानी लोक संस्कृति, मीरा भजन, श्रीराम आराधना, कविता पाठ, रॉक डांस सहित नए भारत की तस्वीर पेश करने वाले देशभक्ति नृत्य शामिल थे। पूर्व छात्रा संध्या चौधरी ने प्रतिनिधि के तौर पर अपने विचार रखे। अतिथियों का अभिनन्दन ईशाक अहमद, नवनीत मेहता, रेणु शर्मा, पार्वती उपाध्याय, जगदीश चन्द्र भट्ट, किशन लाल कुम्हार और जगदीश चन्द्र मूंदड़ा ने किया। मंच सञ्चालन डॉ. माणिक ने किया। समारोह के सूत्रधार कन्हैया लाल यादव, दशरथ सिंह शक्तावत, कुलदीप मीणा, शालू बैरवा और राधेश्याम मूंदड़ा थे।

Don`t copy text!