Invalid slider ID or alias.

चितौड़गढ़ की बेटी ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, कप्तान यशिता कंवर बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत से लिया आशीर्वाद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।बाड़मेर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान की टीम ने तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक जीता 67वीं राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान ने बाजी मारी है। राजस्थान की टीम ने बाड़मेर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बास्केटबॉल मैदान में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रच दिया। राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता राजस्थान की टीम ने चित्तौड़गढ़ महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय स्टेशन की छात्रा यशिता कंवर के नेतृत्व सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से शानदार जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं चित्तौड़गढ़ की यशिता :

इस बास्केटबॉल प्रतियोगितामें उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली राजस्थान की कप्तान यशिता कंवर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, उन्हें अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जीत के बाद कप्तान यशिता कंवर ने चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आशीर्वाद लिया जहां उन्होने मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया इस अवसर पर पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव पूर्व पार्षद गोविन्द शर्मा जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद सिंह तंवर एवं देवीलाल धाकड़ साथ रहे, यशीता कंवर ने कहा कि हमने नेशनल टूर्नामेंट जीत लिया। पूरी टीम के सहयोग से जीत मिली है। टीम ने पूरी ताकत के साथ मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया।

Don`t copy text!