वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। दिनांक 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस बिजयपुर ग्राम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत बिजयपुर में निर्धारित समय ध्वजारोहण किया गया तथा वार्ड पंच एवं ग्रामवासियों को मिठाई का वितरण किया गया। उसके पश्चात मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयपुर के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक संस्था प्रधान मुकेश धाकड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि उद्योगपति महेश चंद्र लड्ढा, संजय शर्मा, वन विभाग अधिकारी दिलीप सिंह गौड़ रहे।
इसके अतिरिक्त मंचासीन अतिथि में चिकित्सा प्रभारी बिजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गणमान्य नागरिक रघुवीर सिंह शक्तावत, किरण सिंह शक्तावत, बंशीलाल मूंदड़ा, प्रहलादराय लड्ढा, घनश्याम उपाध्याय, छोटू सिंह हाड़ा, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष भगवत सिंह, गोपी लाल धाकड़, मिठू लाल जैन, पुर्व सैक्टर प्रधान राजेन्द्र भट्ट वार्ड पंच संजय जैन, गोपाल राठी, मदन रेगर, कालू सिंह, मदन रेगर, कुशल पाल सिंह, राजेंद्र पाराशर बनवारी लाल माली उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिक्षक राजवीर द्वारा विद्यार्थी सभा भवन हेतु विद्यालय सहयोग राशि 50 हजार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैलाश बारबर द्वारा 7151, शिक्षक राजवीर द्वारा भड़किया गौशाला में 5100, ओम प्रकाश सोनी द्वारा 5100, संजय शर्मा व प्रवीण टांक द्वारा पेंटिग कार्य को पूरा करवाने की घोषणा की एवं स्टाफ साथियों एवम सरपंच श्याम लाल शर्मा के सहयोग से विद्यालय भवन की पुताई व पेंटिंग कार्य की सराहना की गई, तथा सभी मंचासीन अतिथियों ने अपना सहयोग एवं सभी भामाशाहो ने पूरी ऊर्जा से सहयोग दिया और भामाशाह महेश लड्ढा द्वारा सरपंच श्याम लाल शर्मा के प्रेरणा से विद्यालय में पेंटिंग व पूर्व में कक्षा कक्ष में सहयोग विद्यार्थी सभा भवन हेतु सहयोग का सकारात्मक सहयोग देने की बात कही विश्वास दिलाया, एवम अन्य सभी द्वारा भामाशाहों राशि की घोषणा की गई।
इस अवसर पर गांव के सभी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय के समस्त बालक बालिकाओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस अवसर पर अपनी अपनी कला की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रोगाम पर प्रिया रजक के द्वारा बालिकाओ का उत्साह वर्धन करते हुए प्रति प्रोग्राम 1000 से 1100 की नगद राशि के साथ सभी मंचासीन अथितियों ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाही लिफाफों में नगद पुरस्कार स्वरूप, खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन सभी भामाशाहो को दुपट्टा पहनाकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया, सरपंच द्वारा रामोत्सव प्रतियोगिता के पुरुस्कार व प्रमाण-पत्र दिए गए साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
मंच संचालन रामेश्वर जाट सहयोगी आशीष, विपिन, राजवीर सिंह द्वारा किया गया। इस गणतंत्र दिवस के आयोजन में सभी ग्रामीण वासी, महिलाएं, बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।