आचार्य प्रवर 1008 पूज्य श्री पार्श्वचंद्र जी म. सा. के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन ने कि जीव दया।
वीरधरा न्युज। नागौर@ प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जयगच्छाधिपति व्याख्यान वाचस्पति, वचन सिद्ध साधक, उग्र विहारी बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवर 1008 पूज्य श्री पार्श्वचंद्र जी म. सा. के 75 वें जन्मदिवस (जैनाचार्य गुरू पार्श्व अमृत महोत्सव) एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नागौर के जे. पी.पी. जैन महिला फाउंडेशन ने जीवदया कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर गौशाला में गायों व अन्य पशु पक्षियों को गुड़, चारा, बिस्किट दाना आदि खिलाया। फाउण्डेशन की महिलाओं ने सभी कार्यकर्ताओं को लड्डू वितरित किया।
इस दौरान अध्यक्ष पुष्पा ललवाणी, सांस्कृतिक मंत्री रीटा ललवाणी व शारदा ललवाणी, रंजना ललवाणी, रेखा सुराणा, निर्मला ललवाणी, पांची बाई , वीणा बोहरा, ललिता छल्लाणी उपस्थित रहे।