Invalid slider ID or alias.

सावंत सर में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह।

 

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमति रेखा कुमावत।

अजमेर।मदनगंज किशनगढ़ पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावंत सर में आज वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह शानदार संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जिन महामना के नाम पर क्षेत्र की बालिकाओं को दो घरों को संचालित करने के लिए बालिका शिक्षा दी जा रही हैl ऐसे महान माना के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा ग्रहण करते हुए समाज को शिक्षा की ओर बढ़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक माह मानव थे अंतिम छोर के व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में लाना एवं शिक्षा दिलवाना उनका लक्ष्य था। समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता श्याम सुंदर वैष्णव ने की इस अवसर पर श्याम सुंदर वैष्णव ने घोषणा की की राजस्थान सरकार ने बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमांतर कर दिया है कमरों की आवश्यकता अधिक होने वाली है उन्होंने रामलीला मंडल सावन सर के पट्टा सुदा भूखंड को जो विद्यालय से लगा हुआ है 385 वर्ग गज के भूखंड को विद्यालय हेतु कमरों के लिए मंडल की कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार सम्पूर्ण घोषणा की जिसकी कीमत लगभग 20-25 लख रुपए है साथी सांसद भागीरथ चौधरी ने अपने सांसद मध्य से विद्यालय में चार दिवारी एवं एक कमरे का निर्माण हेतु रु 500000 की राशि पहले ही स्वीकृत कर दी है जिससे भूखन पर चार दिवारी एवं एक कक्षा कक्षा का निर्माण नगर परिषद के माध्यम से कराया जाएगा इससे पूरे समारोह के अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी एवं भाजपा नेता श्याम सुंदर वैष्णव पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत और पार्षद बलराम राम मारिया शाला प्रधान अध्यापक राजेश कुमार द्वारा पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की मूर्ति पर हिमालय अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये उसके पश्चात विद्यालय की बालिकाओं ने मेरे घर राम आएंगे एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी अतिथियों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को पारितोषिक वितरण किया गया इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर भाव बिना स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय समिति के बाबूला अग्रावत, कृष्णा चित्रनागा बालिका विद्यालय की अध्यापिका आशा शर्मा, मंजू शर्मा, मीनाक्षी, दिव्या गोदारा दिनेश कुमार सैनी पीटीआई शीतलनिर्वाण अपने वार्षिक उत्सव समारोह में विभिन्न प्रस्तुतिया दिलवाई सभी ने बालिकाओं की पूरी पूरी प्रशंसा की इस अवसर पर पूर्व पार्षद धीरा लालबजाड़ दिशा लाल भडाणा श्यामसुंदर हरिद्वार सूरजमल खटाना विशंभर भेरूलाल दशानिया सहित मातृशक्ति एवं बालिकाओं के अभिभावकगण उपस्थित थे इस अवसर पर सावंतसर क्षेत्र में बालिका विद्यालय के क्रोमंत होने पर आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जन सहयोग से 51000 /-₹ की राशि भी विद्यालय निर्माण में देने हेतु घोषित हुई एवं विद्यालय की स्टाफ द्वारा दो बड़ी अलमारियां मौके पर मंगा कर विद्यालय में दी गई कहीं भामाशाहों ने नगदी राशि देकर खुशी जाहिर की एवं बालिका शिक्षा पर अधिक ध्यान देकर विद्यालय का चहु मुखी विकास करने का समस्त ग्राम वासियों ने संकल्प लिया।

Don`t copy text!