Invalid slider ID or alias.

अजमेर-उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में स्वास्थ्य शैक्षिक एवं शैक्षिक वातावरण तैयार किया गया।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री रेखा कुमावत।


अजमेर।विद्यालय में स्वस्थ शैक्षिक एवं सह शैक्षिक वातावरण तैयार करने हेतु पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर में विभागीय दिशा निर्देशानुसार आज 27 जनवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ भूपेन्द्र सिंह मेड़तिया द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य सोनल गाँधी ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा प्रणाली के संबंध में जानकारी प्रदान करना एवं विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी नैतिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करना है। प्रभारी सुदर्शना वैष्णव एवं रीना कुमारी के निर्देशन में शिविर के प्रथम दिवस विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चार्ट- पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक रूबी यादव, निबंध प्रतियोगिता की मीरा चन्दनानी, कविता पाठ हेतु ओम कंवर, स्लोगन हेतु रेखा यादव एवं लघु नाटिका की निर्णायक सीमा बालोटीया रही। कार्यक्रम में कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सोनू गुर्जर, द्वितीय कोमल रावत, तथा तृतीय बलबीर सिंह रावत रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कमल परिहार एवं द्वितीय प्रिया रावत रही। कविता पाठ में प्रथम भावना नाथ कक्षा 7 तथा द्वितीय स्थान अंजू योगी रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम माही परिहार तथा द्वितीय स्थान पर साक्षी रही। लघु नाटिका में आरती एवं समूह कक्षा प्रथम स्थान एवं चंद्रिका एवं समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य केंद्र के द्वितीय दिवस अर्थात 29 जनवरी को विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा तृतीय दिवस30 जनवरी को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा एवं चिकित्सकीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। डॉ. वैभव महेश्वरी चिकित्सक/ विशेषज्ञ, डॉ. धीरज बिलोनिया चिकित्सक / विशेषज्ञ, डॉ. रेनू भटनागर मनोचिकित्सक, रोजी सक्सेना फार्मासिस्ट, उषा शर्मा, स्वाति लोदी, मयूरी कछोट स्टाफ नर्स तथा एलमुद्दीन लैब टेक्नीशियन के रूप में स्वास्थ्य कैंप में अपनी सेवाएं देंगे।

Don`t copy text!