वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व मंगलवाड थाना पुलिस ने मंगलवाड थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित आई 20 कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि कीर की चौकी की तरफ से आने वाली एक आई 20 कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से मंगलवाड थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया, जिस पर रविन्द्र चारण थानाधिकारी मंगलवाड जाप्ते सहित सर्विस रोड नीलकंठ होटल के सामने पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक कीर की चौकी की तरफ से तेज गति से आती हुई सफेद रंग की कार दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर चालक ने कार को सर्विस रोड से उदयपुर -चित्तौडगढ नेशनल हाईवे की तरफ तेजी से घूमाने का प्रयास किया, किन्तु कार सर्विस रोड के पास स्थित खाई में फंस कर क्षतिग्रस्त हो कर रुक गई। चालक ने गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राईवर सीट के पीछे वाली सीट व डिग्गी में एक-एक प्लास्टिक के काले कट्टे में भरा हुआ डोडा चुरा मिला। पुलिस टीम ने चालक से डोडा चूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने संबंधी अनुज्ञा पत्र /लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होना बताया जिस पर पुलिस ने डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 40 किलोग्राम हुआ।
पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर चालक उदयपुर जिले के अमरपुरा निवासी जगदीश पुत्र रामचंद्र सुथार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना मंगलवाड पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।