वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार योगी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें, जिनकी दूरदृष्टि एवं ज्ञान के कारण बिना भेदभाव व पक्षपात के देश का हर नागरिक अपनी स्वतंत्रता एवं सत्ता को अनुभव करता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस शुभ दिन पर हमें आजादी के दीवानों का स्मरण करना चाहिए जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली। आज वह अवसर है जब हम अपनी स्वतंत्रता, व्यवस्था व संविधान का मूल्य जाने और उनके महत्व को स्वीकारें और अपनी समस्त शक्तियां देश को और अधिक सशक्त व समृद्ध बनाने में लगाए। राज्यमंत्री ने कहा कि हमें देश को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने का प्रयत्न करना होगा। पिछले साल हमारा देश दुनियां की 5 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह सरकार द्वारा समय-समय पर किए गए कार्यों द्वारा ही संभव हो पाया है और इसी तरह से प्रगति करते हुए 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। देश की आर्थिक प्रगति हमारे युवाओं के लिए अपार अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि हमें देश की सफलताओं से प्रेरणा लेकर नये संकल्प लेने हैं। हमें अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, गरीबी व अशिक्षा को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही नागरिकों को पुख्ता कानून व्यवस्था के लिए पारदर्शी प्रशासन के संकल्प को साकार करते हुए पेपर लीक को रोकने के लिए एसआईटी का गठन किया है। गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की व्यवस्था, अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की मात्रा बढ़ाई गई है। प्रदेशभर में ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित कर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। प्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए जन भागीदारी भी आवश्यक है। विकसित राजस्थान, विकसित भारत के लिए हम संकल्पित है।
इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन तथा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार एवं जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 22 नागरिकों एवं 52 अधिकारियों व कार्मिकों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शहीदों की वीरांगनाओं व परिवारजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार योगी, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, राजस्व अपील अधिकारी रिछपाल सिंह, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, तथा नगर परिषद आयुक्त देवीलाल सहित सभी जिला स्तरस्तरीय अधिकारी कार्मिक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने प्रात: 8.30 बजे कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शरीफ छीपा ने किया।