Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्या निकेतन विद्यालय ने निकाला पथ संचलन।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

निंबाहेड़ा।मंगलवार को नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में विद्या निकेतन विद्यालय द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसका नगर के मुख्य स्थलो पर नगर वासियों ने विविध संस्थाओं के माध्यम से पुष्प वृष्टि कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
विद्या निकेतन के प्रधानाध्यापक ऊंकार सिंह शक्तावत एवम् प्रचार प्रसार प्रमुखा आचार्या लता सेन ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में विद्या निकेतन विद्यालय द्वारा मंगलवार को नगर के प्रमुख मार्गो से निकला। पंथ संचलन का शुभारंभ आदर्श कॉलोनी स्थित महेश भवन से जिला प्रचारक त्रिलोक भाईसाहब और नगर प्रचारक राजकुमार भाईसाहब ने झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष नाना लाल भूतड़ा, विद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंघवी, सचिव पुष्कर धाकड़, कोषाध्यक्ष अखिलेश भारड़िया, सदस्य प्रदीप मोदी, मानवेन्द्र सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। नगर के शेखावत सर्कल, चंदन चौक, कैची चौराहा, चितौडी गेट, मोती बाजार, सुभाष चौक, नगरपालिका, रामद्वारा, पेंच तलाई, नूरमहल रोड, विवेकानन्द चौराहा होते हुए पूनः महेश भवन पर पहुंच कर पथ संचलन का समापन हुआ। नगर के मुख्य स्थलो पर पथ संचलन का भाजपा नगर मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मेवाड़ प्रेस क्लब सहित द्वारा विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों सहित विद्यालय के स्टाफ सिद्धि शंकर व्यास, सुरेश सिंह रावत, लता सेन ,लक्ष्मी लोट, किरण शर्मा, जिनेन्द्र सामरिया, जितेंद्र धाकड़, प्रेमशंकर शर्मा, योगेश सुधार, अर्जुन विजवा, दीपा कुमावत, राधा गाडरी, कविता गर्ग, एवम विद्यालय की सेविकाएं पारस मेघवाल, कांता शर्मा ने अपनी सहभागिता दिखाई।

Don`t copy text!