वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र मोड़ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री राम मंदिर अयोध्याधाम में हुई प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सात दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई।
व्यवस्थापक आशीष उपाध्याय ने बताया कि 21 जनवरी को भजन संध्या के साथ ही 22 जनवरी को सुबह हवन पूजन के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवेंद्र सिंह द्वारा सीधा प्रसारण भी दिखाया गया एवं दोपहर में महाआरती कर 501 किलो लड्डू का भोग एवम 1 क्विंटल नुगती के साथ ही दुर्गाशंकर सुखवाल एवं अर्जुन खटवानी द्वारा 51 किलो दूध की आयुर्वेदिक गुड़ की चाय पिलाई गई।
सांय 5 बजे से श्री राम रामायण मंडल के गीतालाल धाकड़,रूद्रेश्वर जोशी,दिनेश साहू,विजय कुमार,प्रियदर्शन सिंह द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया।
तत्पश्चात पण्डित कपिल शर्मा एवं सांवरिया शर्मा द्वारा महाआरती की गई, इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
इस पूरे आयोजन को भगवामय एवं सफल बनाने में मंदिर मंडल के नरेंद्र टांक, धर्मप्रकाश गदीया, सतीश खांडल, विवेक तिवारी, प्रवीन जोशी, पन्नालाल ब्रह्मभट्ट, हरीश भटनागर, मिट्ठूलाल चौधरी, सत्यनारायण खंडेलवाल, सत्यनारायण वैष्णव, रमेश चंद्र शर्मा, हरिओम सिंह, जगदीश समदानी, सत्यप्रकाश शर्मा,दीपक शर्मा, सुनिल साहू, गोविंद साहू, हितेश चौधरी, अजय भारद्वाज, रविंद्र सिंह,अशोक चौहान, सतपाल दुआ,वैभव गर्ग, अनिल मोड़, बबलेश शर्मा,सुनील शर्मा भूपेश मोड़, अंशुल गदिया, श्यामलाल नागदा, गोपाल जायसवाल, निलेश पालीवाल, मुरली जोशी, विशाल, तुषार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।