Invalid slider ID or alias.

माइंस बेचने का एग्रीमेंट करवा अन्य को बेची, धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भदेसर थानांतर्गत एक माइंस का बेचने के लिए एग्रीमेंट करवा अन्य को बेचने पर मामले में जांच कर रही शंभूपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मोती राम सारण ने बताया कि प्रार्थी कमलेश पिता रतनलाल आगाल निवासी सावा ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि भदेसर थानांतर्गत जीतावल के पास एक माइंस जिसके लिए सावा निवासी सादिक खान उर्फ सादिक हुसैन पुत्र जुल्फकार खान ने मुझे यह माइंस बताई और बेचने के लिए मेरे से एग्रीमेंट कर 2 लाख 786 रुपये उस समय लिए थे, जिसके बाद मेरे द्वारा बार बार माइंस मेरे नाम पर हस्तांतरित करवाने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी लगातार इसे टालता रहा और ओर अभी 13 जुलाई 2023 को इसने वही माइंस जिसका एग्रीमेंट मेरे साथ हो रखा था जिसे शानू मिनरल जयपुर को बेच दी जिसका पता चलने पर मैने सादिक से पुनः सम्पर्क किया तो उसने मना कर दिया जिसके बाद भदेसर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया।
थानाधिकारी शंभूपुरा मोतीराम सारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मामले में जांच करते हुए अपराध कारित पाए जाने पर सावा निवासी सादिक खान उर्फ सादिक हुसैन पुत्र जुल्फकार जाती मुसलमान को धारा 418 ओर 420 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Don`t copy text!