वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। श्री राम जन्म भूमि मंदिर महोत्सव कार्यक्रम के पावन पर्व पर चित्तौड़गढ़ जिले की आकोला में 22 जनवरी को भजन, संकीर्तन, आनंदोत्सव के साथ ही साथ समूचे गांव में सर्वसमाज हर घर में देशी घी के घेवर वितरण का आयोजन हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आकोला नगरपालिका एवं लालावास क्षेत्र के प्रत्येक घर मे राम प्रसाद वितरण के लाभार्थी, राम भक्त, धर्मावलंबी, सेवाभावी, समाजसेवक भामाशाह यश सोनी कि तरफ से सर्वधर्म सर्वसमाज प्रत्येक परिवार के हर घर में पेकिंग कर डिब्बे में देशी घी के “घेवर” की मिठाई वितरण कि गई। वितरण के पूर्व हर धर्म के मुखिया जाति वाइज समाज के व्यक्ति को पूछा गया कि आपके समाज के कितने घर परिवार है उसी मुताबिक घेवर मिठाई के डिब्बे बनवाया गया, वितरण में समाज के मुखिया को फोन से बुलाया गया, मारूति में डिब्बे रखकर मोहल्ला वाइज डिब्बे उतारा गया, मुखिया नहीं पहुंचने पर समाज सेवी लोगों द्वारा हर घर में पहुंच कर देशी घी के घेवर मिठाई डिब्बा हर परिवार को दिया गया। धर्मांतरण राम भक्त सोनी परिवार भामाशाह की और से ये देशी घी के घेवर वितरण जो कि गांव ही नहीं बल्कि समूचे जिले में इस गांव की ये ऐतिहासिक रामोत्सव की पहल हुई है।