Invalid slider ID or alias.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चिकारड़ा में भव्य आयोजन, क्षेत्र भगवामय हुआ भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम होगा संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल

डूंगला। करीब 500 सालो बाद राम लला 22 जनवरी 2024 को वापस अपने घर में विराजमान हो रहे है। इसको लेकर देश भर में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही जगह जगह हर घर दुकान पर पर भगवा ध्वज लह लहा रहे हैं। जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं। वही बैनर पोस्टर से पूरा क्षेत्र चका चौन्ध कर रहा है । बैनर पोस्टर पर मेरा गांव मेरी अयोध्या, मेरा चिकारडा मेरी अयोध्या जैसी थीम लिखी हुई दिखाई दी। गांव में भगवा लहरिया उदयपुर निंबाहेड़ा रोड पर बंधा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीण इस अवसर को किसी भी तरह से खोना नहीं चाहते है। जिसे जो बन पड़ रहा है, करने पर उतारू है। इस अवसर पर प्रत्येक मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। लाइट डेकोरेशन किया गया। भगवा ध्वज लगाए गए। प्रत्येक मंदिर पर प्रत्येक परिवार दीपक लगाकर सुशोभित करेंगे वही भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे। इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 को सर्व समाज के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया है। जिसके लिए प्रत्येक घर से जो बन पड़ रहा है वह परिवार अपनी खुशी से समर्पित कर रहा है। राम जी के भक्त घर-घर जाकर दीपावली मनाने का निमंत्रण दे रहे हैं वही भोजन के लिए भी आमंत्रित करते हुए मनुहार कर रहे हैं। यह पहला ऐसा मौका है की किसी सामाजिक सरोकार के कार्य में सर्व धर्म लाभ लेने के लिए उत्साहित है। जहां देखो जिधर देखो राम जी की धुन और चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण इस मौके पर दीपावली ही नहीं महादिपावली मना रहे हैं। चप्पे चप्पे पर भगवा ही भगवा नजर आ रहा है । इस कार्य को लेकर राम भक्त ग्रामीण जुटे हुए हैं।इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हिंदू संगठन बजरंग दल गणपति उत्सव समिति रामचरितमानस मंडल के कार्यकर्ता आगे आते हुए चार चांद लगा रहे हैं । भव्य जुलूस प्रातः 8:00 बजे खटीक बस्ती सांवरिया जी रोड से शुरू होकर सांवलिया जी चौराहा उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग सदर बाजार होते हुए नीम चौक पहुंचेगी जहां से हनुमान मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। हनुमान मंदिर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके साथ ही बड़ी एलइडी पर अयोध्या में राम मंदिर का प्रसारण दिखाया जाएगा। इस अवसर पर राम भक्तों ने रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा । रक्तदान शिविर के साथ चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहेगा। डूंगला उपखंड मैं भी इसी प्रकार हर्षोल्लास बना हुआ है। उपखंड क्षेत्र में ऐसा कोई गांव या कस्बा नहीं है कि जो राम जी के लिए न्योछावर नहीं हो।

Don`t copy text!