वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेंगू।जिले के बेगूं में नाहर परिवार की बेटी मुमुक्षु दीक्षार्थी आर्ची नाहर के वरघोड़े का जुलूस शनिवार को धूमधाम से निकाला गया। रथ के साथ निकले जुलूस में जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कस्बे के राजेश नाहर की बेटी आर्ची नाहर 22 जनवरी को एमपी के गांव जावद में हुक्म संघ के नवम पट्टधर पूज्य आचार्य रामलाल जी मा.सा के सानिध्य में दीक्षा लेगी।
शनिवार 12 बजे घर से विदाई के बाद श्रीवेणी यश साधना भवन प्रांगण में प्रसादी का आयोजन किया गया। यश साधना भवन से बाजार के मुख्य मार्गो से वरघोड़ा निकाला गया।
जुलूस के दौरान जगह-जगह पर जलपान के साथ दीक्षार्थी आर्ची नाहर का अभिनंदन किया गया। वरघोड़े का जुलूस समता भवन पहुंचा जहां पर धर्मसभा आयोजित हुई।
संयम मार्ग का संकल्प लेने वाली आर्ची आज सुबह अपने गृहस्थ जीवन को छोड़कर निकली। अपने घर से दुल्हन की तरह विदाई रस्म हुई। ढोल नगाड़ों के साथ मंगलगीत गाए गए। दुल्हन की तरह सज-धज कर आर्ची साध्वी बनने के लिए अपने घर से निकली। माता- पिता, भाई-बहनों और परिजनों ने आर्ची को खुशी- खुशी संयम मार्ग के लिए विदा किया।