चित्तौड़गढ़-विधायक आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान। मधुवन क्षेत्र के मंदिरों में कि सफाई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान रामलला की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के प्रत्येक मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाने के आहवान के तहत चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मधुवन सेंती स्थित हनुमान मंदिर परिसर व आस पास क्षैत्रो में व्यापक सफाई कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल धाकड़ ने बताया की सफाई अभियान के दौरान विधायक आक्या ने मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी की महती भुमिका बताते हुए समस्त विधानसभा क्षैत्रवासीयो से अपील करतेे हुए कहा कि 22 जनवरी को अपने घरो व प्रतिष्ठानो पर रंगोली, दीप प्रज्ज्वलित व साज सज्जा कर मेरा गांव मेरी अयोध्या कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।
इस दौरान भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेेश झंवर, रतन डांगी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, नवीन पटवारी, तेजपाल रेगर, रवि विराणी, रामचंद्र गुर्जर, गोपाल धाकड़, सत्यनारायण वैष्णव, मोनु सलुजा, मुन्नालाल गुर्जर, पुरण सिंह राणा, जगदीश जांगीड़, दुर्गेश जेन, दीपक जायसवाल, पीनु मेनारिया, शोकिन मेनारिया, झमकलाल सुखवाल, दिनेश धाकड़, जीतु धाकड़, कौमल अहीर, भेरू लाल गुर्जर, पंडित प्रदीप सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षैत्रवासी उपस्थित थे।