Invalid slider ID or alias.

बेंगू-346.800 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो जब्त, दो गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।बेंगू@ श्री महेंद्र धाकड़।


चित्तौड़गढ़। शुक्रवार को डीएसटी व बेगू थाना पुलिस ने बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 346.800 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ साल के शुरुआत की सबसे बड़ी कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थानांतर्गत तिरुपति होटल, गांव माण्डना की तरफ से आने वाली एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जो सामरिया, गोरला होते हुए लाडपुरा की तरफ जायेगी। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया। जिस पर चंद्रशेखर किलानिया थानाधिकारी बेंगू ने जाप्ते सहित मुताबिक़ डीएसटी सुचना पर सामरिया तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक तिरुपति होटल माण्डना की तरफ से तेज गति से आती हुई सफेद रंग की स्कोर्पियो दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस जाप्ते को नाकाबंदी करते हुए देख चालक ने नाकाबंदी से पहले गाड़ी को रोक कर रिवर्स कर गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखे 18 कट्टों में भरा हुआ 346.800 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक चूरु जिले के थानेसर निवासी संदीप पुत्र अमीलाल पूनिया व उसके साथी सीकर जिले के बागडोदा निवासी शुभकरण पुत्र तिलोकराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना बेंगू पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!