वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय पाटोत्सव की शुरुआत आज शनिवार से होगी जिसको लेकर एक आवश्यक बैठक कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।
श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के अध्यक्ष व पार्षद पूरन सिंह राणा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से श्री सिद्धिविनायक गणपति जी का चतुर्थ पाटोत्सव मनाया जा रहा है,श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के सदस्यों की बैठक श्री सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में हुई इस बैठक में सर्व समिति से चतुर्थ पाटोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया, जिसके तहत श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर गणपति नगर भेरड़ा रोड चंदेरिया में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें प्रथम दिन शनिवार 20 जनवरी सांय 7:30 बजे खाटू श्याम भजन संध्या होगी जिसमें मुख्य गायक कलाकार अजय पाटीदार व महेश टांक होंगे व दरबार सेवा निकुंभ नरेश द्वारा, संगीत सेवा उमेश म्यूजिक ग्रुप नीमच द्वारा होगी। दूसरे दिन रविवार 21 जनवरी प्रातः 9:15 बजे अखंड रामायण पाठ पंडित चंद्रकांत जी भारद्वाज द्वारा किया जायेगा, वही तीसरे और अंतिम दिन 22 जनवरी सोमवार प्रातः 10 बजे हवन गणेश जी महाराज का अभिषेक व 4 बजे महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 22 जनवरी सोमवार प्रातः 11 बजे अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का सीधा प्रसारण एलइडी द्वारा दिखाया जायेगा।
इस बैठक में मुकेश काबरा, सतीश सोमानी, अरुण गुप्ता, विक्रम, मुकेश, महिपाल बंजारा, रामलाल वर्मा, आशीष जायसवाल, भेरूलाल जायसवाल, शांति लाल मंडोवरा, दीपक बेरडिया, प्रकाश सरगरा, सागर सरगरा, प्रकाश, करण, प्रदीप अग्रवाल, संजय सहित अन्य उपस्थित रहे।