Invalid slider ID or alias.

आकोला मे आगामी राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित तहसीलदार ने की शिरकत।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। आकोला मे आगामी 22 जनवरी को रामलला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति (सीएलजी) की बैठक आयोजित हुई।
गुरूवार को सीएलजी सदस्य की आकोला पुलिस थाने परिसर में बैठक आयोजित कि गई। इस दौरान तहसीलदार अंकित सामरिया, थानाधिकारी उदयलाल भील एवं शान्ति व्यवस्था कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में तहसीलदार सामरिया व थानाधिकारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को देखते हुए आगामी 22 जनवरी को रामलला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहाँ क्षेत्र में कलश यात्रा हो या जुलूस शांति व्यवस्था भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन को मद्देनजर रखते हुए दोनों समुदायों के सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ आगामी दिनों में मनाये जाने वाले जश्न में शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन करनें के सम्बन्ध में चर्चा की गई। किसी भी प्रकार के आयोजन शोभायात्रा, प्रदर्शन, सामाजिक कायक्रम, जुलूस आदि परंपरागत रूट से ही निकाले जाने, किसी भी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारे जो व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष को आहत करने वाले नारे नहीं लगाने के संबंध में अवगत कराया। शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण बनाएं रखने की अपील की।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य चमन खटीक, वाइस चेयरमैन भेरूलाल जाट, पूर्व उप सरपंच जगदीश चंद्र छीपा, ताणा पूर्व सरपंच विक्रम सिंह झाला, योगेन्द्र गिरी, शंकरलाल मालीवाल, भगवती लाल सेन, रूप लाल माली, बंशीलाल रेगर, भगवती लाल गाड़री, दिनेश मेनारिया, ब्रजेश खटीक, राजकुमार आचार्य, रतन जाट, इस्माइल शाह, इश्तियाक नीलगर, मुकेश वालमीकि, पिंटू मंसुरी, रमेश जाट, हिम्मत टांक, गोपाल लाल छीपा आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!