Invalid slider ID or alias.

नागौर-डोडियाना एवं सुदवाड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।


थांवला।ग्राम पंचायत डोडियाना एवं सुदवाड में गुरूवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं के लिए रजिस्टर किया।शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा एवं जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क बांटी गई। शिविर में स्वनिधी योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीयन कराया। ग्राम पंचायत डोडियाना एवं सुदवाड में आई से वैन पहुंचने पर डोडियाना सरपंच रेखाराम माट, सुदवाड सरपंच चकूदेवी रिणवा नायब तहसीलदार अमित जिन्दोलिया शिविर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी नन्दकिशोर टाक, सुखाराम नेण भेरूंदा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र चौधरी पटवारी सलीम खान आर आई छोटू राम गोदारा, विकास अधिकारी ईश्वरदात शर्मा, अभिषेक गेणा, नौरतमल रावत ऑपरेटर रिछपाल कृषि पर्यवेक्षक योगेंद्र सिंह, बक्सा राम संपत सिंह टाक, प्रोग्रामर कालूराम प्रजापत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित जोशी, नरेंद्र खोरवाल, प्रधानाचार्य परशुराम लटियाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आई सी वैन द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के उद्बोधन प्रसारित करने के पश्चात विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम की कड़ी में मेरी कहानी मेरी जुबानी में ग्रामीण जनों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया। डोडियाना सरपंच रेखाराम माट सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम रिणवा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभ परियोजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंच कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करना है। कैंप स्थल पर ग्रामीण बैंकिंग चिकित्सा विभाग कृषि विभाग एवं अन्य योजनाओं से व्यक्तियों को तत्काल लाभान्वित किया गया और लोगों के गैस कनेक्शन खाता केवाईसी की गई। अधिकारियों ने भारत विकसित संकल्प याद की शपथ दिलाई।कृषि कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी द्वारा भारत सरकार की कृषि योजना के बारे में उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत जानकारी दी। डेगाना विधायक अजय सिंह किलक भेरूंदा प्रधान जसवंत सिंह थाटा ने कहा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ से अभी तक वंचित है वह विकसित भारत संकल्प यात्रा वहीं के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएं करने का आह्वान किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने योजना के लाभार्थियों से संवाद किया साथ ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। विधायक अजय सिंह किलक भेरूंदा प्रधान जसवंत सिंह थाटा सरपंच रेखाराम माट शिविर प्रभारी नन्दकिशोर टाक शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 21 कनेक्शन वितरित किए गए। इनका दौरान डेगाना विधायक अजय सिंह किलक भेरूंदा प्रधान जसवंत सिंह थाटा सरपंच रेखाराम माट,सुदवाड सरपंच चकूदेवी रिणवा, नायब तहसीलदार अमित जिन्दोलिया साहयक विकास अधिकारी नन्दकिशोर टाक, सुखाराम नेण, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरदात शर्मा,अभिषेक गेणा, पटवारी सलीम खान आरआई छोटू राम गोदारा, कृषि पर्यवेक्षक योगेंद्र सिंह, बक्सा राम संपत सिंह टाक, प्रोग्रामर कालूराम प्रजापत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित जोशी, नरेंद्र खोरवाल, प्रधानाचार्य परशुराम लटियाल, सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम रिणवा, उप सरपंच दामोदर पारीक कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष गिरधारी सिंह राठौड़ महिला पर्यवेक्षक अमित रसाल आजीविका आरपी रेनू राठौर बिजली विभाग के डीके मीणा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भारती चौधरी डॉक्टर प्रियंका खालिया राशन डीलर बलदेव रामदेवासी, कनिष्ठ सहायक लक्ष्मी देवी ,सुनिता दिपावत, पंचायत शिक्षक सुनिल टेलर, कैलाश मेहरा, भरत प्रजापत, चैन सिंह राठौड़, गोपाल बंजारा, भागीरथ जोशी, श्रवण सिंह राठौड़, कानाराम चोयल, जोगीराम चोयल सहित गांव के गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी सहित बिजली जलदाय विभाग राजस्व विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!