Invalid slider ID or alias.

श्री चमत्कारी सांवरीया सेठ मंदिर पर होगा भव्य सुंदरकांड पाठ व लगेगा 501 किलो लड्डु का भोग।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।


चित्तौड़गढ़।मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र मोड़ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 जनवरी बुधवार से 23 जनवरी मंगलवार तक प्रतिदिन आरती के पश्चात सांय 7 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा, इसी को देखते हुए मंदिर में विशेष सजावट होगी व 21 तारिख को सभी भक्त नटखट बालाजी से निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत भी करेंगे व प्रभु श्री राम के नाम की मेहंदी लगाएंगे।
व्यवस्थापक आशीष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्याधाम में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी बहुत उत्सुक हैं।
22 जनवरी को दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी मंदिर पर दिखाया जाएगा और उसी समय रामभक्त दुर्गाशंकर सुखवाल एवम् रामभक्त अर्जुन खटवानी द्वारा प्राकृतिक गुड़ चाय का वितरण किया जाएगा।
22 तारिख सोमवार को श्री राम रामायण मंडल द्वारा सांय 5 बजे से भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या होगी।
तत्पश्चात पंडित कपिल शर्मा व पंडित सांवरीया शर्मा द्वारा महाआरती कर 501 किलो लड्डू का भोग सांवरिया सेठ को लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
सभी रामभक्त से निवेदन किया कि समय अवश्य निकाले एवं शहर को राममय बनाने में सहयोग करें।

Don`t copy text!