Invalid slider ID or alias.

भूपाल सागर- शिक्षा विभाग के उप निदेशक शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपाल सागर का किया औचक निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।शिक्षा विभाग के उप निदेशक पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सुशील कुमार गुप्ता, निदेशक निजी सलाहकार मांगी लाल मेनारिया सीबीईओ सुरेश नाथ योगी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपाल सागर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने विद्यालय की जर-जर अवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि राजस्थान बोर्ड की फरवरी माह में होने वाली वार्षिक परीक्षा को एतिहात के साथ सम्पन्न करवाया जावे।
साथ ही उप निदेशक ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस विधालय को जमींदोज कर नवीन भवन की कार्रवाई को सम्पन्न करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य किशन लाल गाडरी, व्याख्याता सत्यनारायण मीणा ने सभी मेहमानों का उपरना एवं मेवाड़ी साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस मोके पर उप-प्रधानाचार्य शंकर लाल तेली, बाबू लाल गाडरी, गणपत लाल अग्रवाल, व्याख्याता हुकुम सिंह चौहान, दिनेश नागर, डाक्टर मदन लाल मेघवाल, पंकज विजयवर्गीय, शारीरिक शिक्षक रतन लाल खटीक ममता मीणा, राजमल मोची, श्री कान्त पटवा, दलपत सिंह राजपुरोहित, सोनाली पालीवाल, कृपाशंकर शर्मा, लक्ष्मी नारायण व्यास, सैयद असगर अली, प्रकाश चंद्र सोनी,अमर सिंह चुण्डावत, द्रौपदी सेन, पींकी प्रजापत काजल कंवर सुरेन्द्र ,केसर बाई, सम्पतलाल, आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!