भाजपा आईटी विभाग ने नगर निकाय चुनाव हेतु सोशल मीडिया वाॅलिन्टियर्स की द्वितीय वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने आगामी नगर निगम चुनाव हेतु प्रचार-प्रसार की कमान पूरी तैयारी के साथ सम्भाल ली है। भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं की आज द्वितीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल का निर्माण किया जाए, केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाया जाए एवं साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता को लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर आक्रमक प्रचार कर पार्टी का पक्ष रखें।
भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और ये साइबर योद्धा ही पार्टी की जीत के अग्रदूत होंगे। आगामी चुनावों में भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ सोशल मीडिया पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में सक्रियता के साथ जुट जाना चाहिए।
सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और चुनावी मैदान में एक मुखी होकर प्रचार-प्रसार में जुटकर पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल का निर्माण करना है। साथ ही चुनाव की दृष्टि से हर वार्ड में एक सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी का प्रचार-प्रसार पूरे प्रभावी रूप से करना है।
उल्लेखनीय है कि आईटी विभाग ने निकाय चुनाव से पूर्व 90 निकाय के कार्यकर्ताओं की द्वितीय कार्यशाला आयोजित की है। लगभग सभी निकायों में आईटी विभाग के कार्यकर्ता प्रचार अभियान में तन्मयता से जुटे हुए हैं।