Invalid slider ID or alias.

बेंगू-रावड़दा में एक शाम श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के नाम कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़

बेगू के रावड़दा में एक शाम श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के नाम कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू लाल मेहता ने की। कार्यक्रम संयोजक आशु कवि सुनील धाकड़ ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना बेगूं से पधारे कवि अरविंद शर्मा ने की। कवि सम्मेलन में गोपालपुरा जोगणिया माता के आशु कवि सुनील धाकड़ ने आशु कविता से खूब हंसाया।
वही नीमच से आए वीर रस कवि चेतन चारण ने ओज रस में अपनी कविता की प्रस्तुति दी। जिस के बाद भदेसर से आए कवि राधेश्याम राधे ने बेटियों पर मार्मिक कविता प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी। डेकड़ी खेड़ा के हास्य कवि सत्यनारायण स्वदेशी ने हास्य गीत बापू आगी रे आखातीज के साथ घर-घर दीप जलाओ री सखी दुल्हन सी सज गई अयोध्या नगरी गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया।
बड़ी सादड़ी से आए कवि रूद्राक्ष रूद्र ने ओजस्वी वाणी से वाहवाही लूटी कार्यक्रम का संचालन बेगू के ओज कवि अजय हिंदुस्तानी ने किया।
कार्यक्रम में शैतान हलवाई, प्रकाश धाकड़, देवीलाल धाकड़, राजू लाल दरोगा, रतन माली, जोगणिया माता चौकी प्रभारी विष्णु प्रसाद, रामलाल धाकड़, देवीलाल धाकड़ दौलत राम धाकड़, मोहनलाल धाकड़, पप्पू लाल धाकड़ गोपालपुर विष्णु धाकड़ गोपालपुरा और सुशील धाकड़ उमर आदि श्रोता मौजूद रहे।

Don`t copy text!