डीडवाना-मक्रर संक्रान्त पर ग्रामीणो गौशाला को 110 क्विंटल अनाज, 90 कार्टून गुड़,तीन लाख रोकड़ी, दो पिकअप चारा का किया दान।
वीरधरा न्यूज।नावा@श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।
डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे की सत गोपाल गौशाला में मक्रर संक्रान्ति के मौके पर ग्रामीणो ने दिल खोलकर गायो के लिए दान किया। गौशाला अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल ने बताया कि मक्रर संक्रान्ति के पावन पर्व पर गौशाला की ओर से दस पिकअप व पचास गौसेवक कस्बे बस स्टैंड, गणगौरी चौक, निम्बार्क काॅलोनी, रेगर मौहल्ला, मेघवाल मौहल्ला, टीबावाला कोट, रेलवे-स्टेशन,पोस्ट ऑफिस, खटीक मौहल्ला, टीबावाला बास, कुमावत मौहल्ला, पारीक मौहल्ला आदि मौहल्लो में प्रातः नो बजे से शाम आठ बजे तक हर घर, हर दुकान पर जाक कर रोकड़ी रकम, अनाज, गुड़, तेल, सूखा चारा आदि पिकअप में भरकर लाये। गौशाला में दिनभर गर्म पकौड़ी, गुलगला, चाय का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। गंगवाल ने बताया सोमवार को दिनभर में मालचंद अग्रवाल ने 21 पीपा तेल, 21कार्टून गुड़, विजय कुमार सोमानी ने एक पिकअप चारा,प्रकाशचंद अग्रवाल पुत्र सोहनलाल अग्रवाल ने एक पिकअप चारा गायो के लिए दिया। साथ ही पिकअप से कस्बे पूरे दिन घर-घर,दुकान दुकान जाकर गौसवको ने 110 क्विंटल अनाज,90 कार्टून गुड़,तीन लाख रोकड़ी रकम इकठ्ठी की।
राजकुमार, पवनकुमार, मनोज, अंजनी कुमार अग्रवाल ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए देकर गौशाला के आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस गौशाला परिवार ने अग्रवाल परिजनो को प्रशंसा पत्र व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान गौशाला परिसर में गौशाला अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, कोषाध्यक्ष हरिश पारीक, विजय कुमार सोमानी, देवीसिह राठौड, विकास समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सरपंच कैलादेवी,प्रभुराम बाजड़ोलिया,मुकटलाल देवतवाल, रिखबचंद गंगवाल, बनवारीलाल शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।