Invalid slider ID or alias.

टीम आक्या के घोसुण्डा व चन्देरिया मण्डल की बैठक आयोजित, जीत के लिए जनता का आभार: आक्या।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौडगढ। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में घोसुण्डा मण्डल की बैठक पावटिया हनुमान मंदीर परिसर व चंदेरीया मण्डल के कार्यकर्ताओ की बैठक रोलाहेड़ा मार्ग स्थित कुमार वाटिका में आयोजित की गई।
बैठक में विधायक आक्या ने गत सम्पन्न विधानसभा चुनाव में मिली जीत को चित्तौडगढ की जनता की जीत बताते हुए कहां की सभी के सामुहिक प्रयासो से जीत सम्भव हो पाई है। विधानसभा क्षैत्र की जनता ने हमेशा अपना प्यार व स्नेह उन्हे दिया है इसके लिए वे आजीवन जनता की सेवा करते रहेंगे तथा आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करेंगें। उन्होने कार्यकर्ताओ को आश्वस्त किया कि क्षैत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएंगी तथा प्रत्येक कार्यकर्ता के जनहित के विकास कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जावेगा।
बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षैत्र में भी दीपावली पर्व जैसा भव्य रूप देने पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक आक्या ने कहां की आगामी पंचायती राज चुनावों में विधानसभा क्षेत्र की दोनो ही पंचायत समितियों में हमारा बोर्ड बने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में हमारा सरपंच बने तथा आगामी नगर परिषद चुनाव में 60 ही वार्डो में हमारा पार्षद प्रत्याशी जीते तथा बोर्ड बने इसके लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से जुटना होगा। बैठक में मंडल की बैठक नियमित होने, बुथ स्तर को मजबूत करने, अधूरे विकास के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करने सहित विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई। चंदेरिया मण्डल बैठक में पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट, पूर्व महामंत्री पूरणसिंह राणा, गोपाल गवारिया, बालकिशन भोई तथा घोसुण्डा मण्डल की बैठक में भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराजसिंह, मदन रेगर, पंचायत समिति सदस्य रतन सुथार व ओम जटिया ने भी अपने विचार रखे।
घोसुण्डा मण्डल की बैठक में सरपंच गोरधन सालवी, गिरधरसिंह, दुर्गासिंह नारेला, राजेन्द्रसिह सतपुड़ा, भेरूलाल पुरोहित, रामप्रसाद पुरोहित, महिपालसिंह, शंभुलाल अहीर, शंकरलाल अहीर, शंभु जाट, मुकेश सोमानी, लक्ष्मणसिंह , रामशंकर सेन, माधुलाल गुर्जर, घीसु भोई, कालुराम सेन, बद्रीलाल सालवी, देवीलाल जाट, भगवान प्रजापत, गोरधन जाट, माधु जाट, जमनालाल जाट, विक्रमसिंह, भारत नायक, भेरू जाट, रमेश पुरोहित, रमेश पुर्बिया, जगदीश, दुर्गेश शर्मा, केप्टन शर्मा, सुनील शर्मा, भेरू शर्मा, रूपलाल बंजारा, चंद्रेश चतुर्वेदी, गोपी बंजारा, जनक चोबिसा, भंवर बंजारा, मोहन पालीवाल, पीरू रेगर तथा चंदेरिया मण्डल बैठक में ओमप्रकाश सुहालका, मिठुलाल जायसवाल, पूर्व पार्षद जयकुमार कुमावत, शिमला मीणा, पार्षद रेशमा कहार, दिनेश गंवारिया, सावंतसिंह राठौड़, हंसराज सुवालका, सुधीर दशोरा, अरमान खान, अतुल भटनागर, प्रभुसिंह रावत, चंचल खटीक, दिलीपसिंह चैहान, जयदेव योगी, ललीता वीरवाल, मृदुल जोशी, विक्रम गवारिया, मनोज चोधरी, शंकर जाटद्व रतन सुखवाल, उदयलाल कीर, मुकेश काबरा, गणेश भोई, विजय बुनकर, वीरपालसिंह, रायसिंह, पूर्व बुथ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सज्ज्न सिंह नरूका, अहमद नुर, इंद्रसिंह भाटी, सुशील सिंह राठौड़, संजय शर्मा, रतन बैरवा, गणपतसिंह, जगमोहन कीर, गोपाल कीर सहित बढ़ी संख्या में मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!