वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। स्थानीय विद्यालय जेजीएम गुरुकुलम उच्च माध्यमिक अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय ताणा आकोला में 14 जनवरी रविवार को आधुनिक और पुरातन संस्कृति को अपनाते हुए मकर संक्रान्ति पर्व बच्चो द्वारा मनाया गया। विद्यालय में बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया। बच्चो ने विविध खेल और पतंग बाजी करी। जेजीएम गुरुकुलम परिसर में गौ माता की आरती उपरांत पर्व की शुरुवात हुई बच्चो ने गौ माता की सेवा की उनको गुड़ प्रसाद और हरा चारा खिलाकर अपनी संस्कृति को अपनाते हुए पर्व मनाया। बच्चो के साथ विद्यालय के स्टाफ मे प्राध्यापक मनोज कुमार सैनी, समशेर सिंह, सुनील कुमार, संकेत कुमार, सुमन सैनी आदि उपस्थित रहे। निदेशक संजू सैनी ने सभी क्षेत्र वासियों को जे जी एम गुरुकुलम विद्यालय की ओर से मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक शुभकामनाए दी।