वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेंगू।कस्बे के निकटवर्ती मंडावरी गांव में रविवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
घनश्याम जोशी ने बताया की इस दिन गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिस में 211 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो ने भाग लिया। हरि बोल प्रभात फेरी प्रातः 9 बजे से भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना हुई। जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे हरि-हरि बोल, गोविंद बोल, चारभुजा नाथ व तेजाजी महाराज के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। जिसमें सभी गांव की अलग-अलग भक्त मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए पूरे गांव में फेरी निकाली। ग्रामीण द्वारा जगह जगह भक्तो के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस प्रभात फेरी में क्षेत्र से 3 हजार से अधिक भक्तो ने भाग लिया। गांव के अलग-अलग मोहल्ले में भक्तो को अल्फाहार, चाय, नाश्ता भी करवाया गया।
हरि बोल प्रभात फेरिया गांव के प्रमुख मार्ग से होती हुई 3 बजे धाकड़ सराय पहुंची, जिस के बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।