डकैती गिरोह का पूर्ण पर्दाफाश 2 आरोपी गिरफतार एक बाल अपचारी डिटेन कुल 23 लाख की नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि चन्द्रलोक टॉकिज के पीछे स्थित एक्सीज बैंक से प्रार्थी बसन्ती लाल बोहरा दिनांक 29 दिसम्बर को बैंक से 25 लाख रुपये निकाल कर लेकर जा रहा था चामटीखेडा चौराया के पास तीन अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा के थप्पड़ मार 25 लाख रुपये बैंग सहीत छीन कर चले गये।
पुर्व में अभियुक्त राजकुमार बैरागी, सुरज श्रीचन्दानी, संजय उर्फ सन्नी जीनगर, बैक कर्मचारी हेमेन्द्र सिंह व सहयोगी सुनिल बैरागी व मंगल बैरागी को गिरफतार कर अभियुक्तगणों से प्रार्थी से डकैती कर लेजाई गई राशी 18 लाख 45 हजार रूपये बरामद किये गये। प्रार्थी से डकैती करने वाले अभियुक्त साहील बैरागी, प्रभु सिंह, एक बाल अपचारी फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व अति. पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गिय मुख्यालय चितोडगढ, सीओ मनीष कुमार शर्मा मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशानुसार टीम गठित कर तलाश हेतु भेजी गई गठीत टीम द्वारा अभियुक्त साहील बैरागी, प्रभु सिंह व एक बाल अपचारी की तलाश कर बैगलोर से डिटेन कर लाकर पेश किये जिनसे प्रकरण में अनुसंधान कर प्रार्थी से डकैती कर लेजाई गई राशी 4 लाख 55 हजार रूपये बरामद किये गये। अभी तक अभियुक्तगणों से 23 लाख की राशी बरामद की जा चुकी हैं। प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर डकैती कर लेजाई गई शैष राशी के बारे में अनुसंधान जारी हैं।
गिरफतार हुवे अभियुक्तो के नाम
साहील बैरागी पिता राजकुमार उम्र 24 साल निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल सैथी चित्तौडगढ ओर प्रभु सिंह पिता गुमान सिंह सौँधीया उम्र 19 साल निवासी लांखो का खेडा थाना भवानी मण्डी जिला मन्दसौर एम.पी. हाल लालजी का खेडा चित्तौडगढ एव विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन किया।